छत्तीसगढ़ के IAS सौरभ कुमार को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, वित्त मंत्रालय में बने निदेशक

रायपुर, 4 जून 2025.छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी सौरभ कुमार को केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में निदेशक (Director) पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति केंद्रीय प्रतिनियुक्ति योजना के अंतर्गत की गई है।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आईएएस सौरभ कुमार की यह प्रतिनियुक्ति पांच वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी होगी या जब तक कोई अन्य आदेश न आए, जो भी पहले हो।