छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक: रेत खनन नियमों में बदलाव, क्रिकेट एकेडमी की स्थापना सहित लिए गए कई बड़े फैसले

रायपुर, 30 जुलाई 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कई जनहितैषी और प्रशासनिक फैसलों को मंजूरी दी गई। बैठक में सभी मंत्रीगण उपस्थित रहे।

क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एकेडमी की सौगात
नवा रायपुर के परसदा में क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए विशेष एकेडमी स्थापित की जाएगी। इसके लिए 7.96 एकड़ भूमि आबंटित करने के प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है। यह एकेडमी राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेगी।

रेत खनन की प्रक्रिया में पारदर्शिता
राज्य में रेत खनन और उसके परिवहन को लेकर लगातार सामने आ रहे अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने बड़े बदलाव की घोषणा की है। अब रेत खदानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित हो सके।

खनिज नियमों में बदलाव
भारत सरकार के निर्देश के अनुरूप छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में आवश्यक संशोधन को मंजूरी दी गई है। साथ ही छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत अधिनियम 2019 और रेत व्यवसाय नियम 2023 को निरस्त कर नया अधिनियम “छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025” लागू किया गया है।