रायपुर, 4 मई 2025 — छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग जिलों से हत्या की चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। कांकेर जिले में जादू टोने के शक में एक नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई, जबकि सक्ति जिले में पत्नी से मिलने आए युवक को पीट-पीटकर मार डाला गया।
कांकेर: नाबालिग की हत्या
कांकेर जिले के लारगांव मरकाटोला गांव में घर में काम करने वाले तुलसी राम निषाद नामक नौकर ने 14 साल की लड़की मीनाक्षी मरकाम की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि लड़की उस पर जादू-टोना कर रही है।
घटना 3 मई की सुबह की है। मीनाक्षी के माता-पिता खेत से लौटे तो देखा कि बेटी खून से लथपथ पड़ी है और नौकर खून से सनी कुल्हाड़ी हाथ में लिए खड़ा है। घायल मीनाक्षी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी वारदात के बाद भाग गया था लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही सिदेसर चौक से गिरफ्तार कर लिया।
सक्ती: पत्नी से मिलने आया युवक मारा गया
दूसरी घटना सक्ती जिले के फरसवानी गांव की है, जहां अशोक चंद्रा नाम के युवक की उसके साले और एक दोस्त ने मिलकर डंडे और बेल्ट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अशोक अपनी पत्नी से मिलने गांव आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
