रायपुर, रायगढ़, दुर्ग सहित कई नगरों में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है, जहाँ भाजपा उम्मीदवारों ने सभी स्थानों पर बढ़त बनाई है।

रायपुर में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे की शानदार बढ़त
रायपुर में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 87,425 मतों की गिनती में 54,899 वोट हासिल कर, कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे से 27,298 वोट की बढ़त बनाई है। इससे स्पष्ट हो गया है कि रायपुर में भाजपा की पकड़ मजबूत है।

रायगढ़ में भी भाजपा का दबदबा
रायगढ़ में भाजपा महापौर प्रत्याशी जीववर्धन चौहान ने 25,000 वोट की बढ़त बनाई हुई है। इस क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवारों का प्रदर्शन चुनावी मोर्चे पर अपनी ताकत का इशारा करता है।

दुर्ग में भी भाजपा उम्मीदवार आगे
दुर्ग में भाजपा महापौर उम्मीदवार अल्का बाघमार भी 25,000 वोट से आगे निकलकर अपनी जीत की ओर कदम बढ़ा रही हैं।