रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले में कोरोना की रफ्तार और बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में 752 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। गुरुवार को जिले में 6733 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इस तरह से पॉजिटिविटी दर 11.17 प्रतिशत है। रायपुर जिले में आज 9 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राहत की बात है कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। जिले में अब 2051 एक्टिव केस हैं।












