रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने एक बार फिर सक्रिय होकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है। पुख्ता सूत्रों की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई एसईसीएल (सेल्फ एक्सप्लोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड) से जुड़ी एक शिकायत के तहत की गई है। फिलहाल इस मामले के अन्य विवरण सामने नहीं आए हैं, लेकिन आयकर विभाग की इस सख्त कार्रवाई से संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़े और जानकारी का इंतजार है।