छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 4328 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 9631 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हुए हैं। अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 70540 है। पिछले 24 घंटों में मौतों की बात करें तो 103 संक्रमितों की जान गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक शनिवार को 1 दिन में 67142 को भी टेस्ट किए गए। उधर, मरीजों के लगातार स्वस्थ होने के कारण प्रदेश में रिकवरी रेट 91% से ज्यादा पहुंच गई है, जबकि राजधानी में 95% मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण एक्टिव मरीज 76 हजार के आसपास पहुंच गए हैं