रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार सुबह बलरामपुर जिले में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे इलाके का नजारा कश्मीर की तरह सफेद चादर में ढक गया। ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खासकर आम, महुआ और सब्जी की फसलें प्रभावित हुई हैं।
ओलावृष्टि से लहसुनपाट और सामरीपाट में बिछी सफेद चादर
बलरामपुर जिले के लहसुनपाट और सामरीपाट में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और फिर जमकर ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं। आम, महुआ और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ओलों से सड़कों और खेतों में सफेद चादर बिछ गई, जिससे इलाका कश्मीर जैसा नजर आने लगा।
तेज बारिश से पेंड्रा में गिरी तापमान की पारा
सरगुजा के अलावा पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और गर्मी से राहत मिली है। बारिश और ओलावृष्टि से कई इलाकों में जलभराव भी देखा गया।