रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “मनमोहन सिंह की भरपाई संभव नहीं है।” वहीं, मुख्यमंत्री विश्नुदेव साय ने कहा, “देश ने एक अनमोल हीरा खो दिया है।”

मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुआ सदन

सीएम साय ने कहा कि मनमोहन सिंह ने रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री जैसे अहम पदों को संभालते हुए देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मनमोहन सिंह ने किसानों के लिए समर्थन मूल्य 450 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति क्विंटल किया और मनरेगा की शुरुआत कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया। श्रद्धांजलि के रूप में सदन में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसके बाद कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।