
रायपुर राज्य विधानसभा ने चर्चा के बाद चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पास कर दिया। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के सदस्य अनुपस्थित रहे।
चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला किया।कहा कि राज्य में भाजपा नेतृत्व के संकट से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि संविधान में भारत को संघों की सरकार कहा गया है लेकिन इन लोगों ने संघियों की सरकार बना दी है। अनूपूरक बजट के दौरान भाजपा ने पिछले साल धान उठाव में देरी पर खरीदी केंद्रों में धान के नुकसान और खुले बाजार में धान बेचने पर हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। डा. रमन सिंह के सवाल पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा ने आपत्ति जताई।












