रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने 12 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दिया है. इन स्कूलों को समिति ने मान्यता नहीं दी है. प्रदेश के 140 स्कूल में से 55 स्कूलों को मान्यता मिली है. जबकि 73 स्कूलों को कमियां दूर करने के लिए अवसर दिया गया है. जिन्हें 10 दिसंबर तक मापदंड के अनुरूप कमी को करना होगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने कहा कि मान्यता समिति की बैठक में प्रदेशभर से 140 आवेदन मिले थे. जिसमें से निरीक्षण करने के बाद 12 आवेदन ऐसे भी थे. जिनकी स्कूल खोलने के मापदंड के अनुरूप तैयारी नहीं थी. उन्हें अवसर मिलने के बाद भी कमियों को दूर नहीं किया. जिस कारण उनकी मान्यता रद्द कर दी गई है. सचिव ने कहा कि जिन स्कूलों को मान्यता नहीं दी गई है, वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को आस-पास के स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा. उस स्कूल के लिए जो भी फीस निर्धारित है, उसे जिन स्कूलों को मान्यता नहीं मिली है, उनको भरना होगा.
उन्होंने कहा कि जांच कमेटी और मान्यता समिति के निरीक्षण के बाद 73 ऐसे स्कूल पाए गए हैं, जिनमें कमी है. उसे दूर किया जा सकता है. इसके मद्देनज़र उन्हें त्रुटि सुधारने का मौका दिया गया है. 10 दिसंबर तक का समय दिया गया है. अगर इस दौरान त्रुटि को सुधार ली जाती है, तो उनको मान्यता दे दी जाएगी. दस्तावेज निरीक्षण के बाद प्रदेश के तमाम जिलों से 55 ऐसे स्कूल है. जिनको मान्यता दी गई है, जो मापदण्ड अनुसार पूर्ति करते हुए आवेदन किए थे. सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने के बाद उनको मान्यता दी गई है.
