*छत्तीसगढ़ शिवसेना ने जिला सहायक श्रम आयुक्त एवं कलेक्टर कोरबा के माध्यम से नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री को ज्ञापन सौंपा*

छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला इकाई कोरबा द्वारा स्थानीय युवा बेरोजगारों, ठेकेदारों, व्यापारियों की समस्या को लेकर माननीय नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को सहायक श्रम आयुक्त एवं जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन के माध्यम से छत्तीसगढ़ शिवसेना कोरबा जिला इकाई द्वारा जिले में स्थापित सभी संयंत्रों में स्थानीय युवा बेरोजगारों युवा ठेकेदारों एवं स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गई. ज्ञापन के माध्यम से माननीय मंत्री महोदय जी से यह भी आग्रह किया गया कि यदि स्थानीय युवा बेरोजगारों ठेकेदारों एवं व्यापारियों को प्राथमिकता प्रदान नहीं की गई तो यहां कोरबा जिले का विकास कैसे संभव होगा. जब पर प्रांतीय कर्मचारियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा तो यहां से कमाए हुए राशि का उपयोग व अपने प्रांतों में जाकर करेगा जिससे कोरबा जिले को आर्थिक नुकसान होगा । जब तक की जिले का पैसा जिले में ही निवेश नहीं होगा, छोटी-छोटी व्यापारिक प्रतिष्ठान, छोटे उद्योगों का विकास संभव नहीं हो सकेगा। अतः ज्ञापन के माध्यम से यह निवेदन किया गया की जिले में स्थापित संयंत्रों में यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार में 70% आरक्षण प्रदान किया जाए जिससे स्थानीय विकास के साथ ही स्थानीय बेरोजगारों की संख्या में भी कमी हो. ज्ञापन सौंपने में जिलाध्यक्ष रवि मैजरवार, कामगार सेना जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष विनय भारिया बालको जोन प्रमुख शेर सिंह क्षत्रिय, दर्री जोन अध्यक्ष राधे विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 42 अध्यक्ष दुर्गेश अहिरवार विशेष रुप से उपस्थित थे.