छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3108 नये मामले आये, बीते 24 घंटों में 29 मरीजों की मौत, कोरबा में भी 108 मरीज मिले

knn24news/ छत्तीसगढ़ पर होली की लापरवाही भारी पड़ती दिख रही है। होली के एक दिन बाद ही कोरोना विस्फोट हुआ है। प्रदेश में आज 3 हजार 108 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। वहीं 24 घंटाें के भीतर 29 मरीजों की जान चली गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने कोरोना वॉयरस के नये वेरिएंट के उदय की आशंका जाहिर की है

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार देर रात जारी आंकड़ों में कोरोना के भयावह होते जाने की कहानी दिखती है। मंगलवार को 3 हजार 108 मरीजों का पता चला। वहीं 987 लोगों को अस्पतालों और होम आइसोलेशन से छुट्‌टी दी गई। इनको मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 57 हो गई है। मरीजों का यह आंकड़ा 2021 में एक दिन में मरीजों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 27 मार्च को 3 हजार 162 मरीजों का आंकड़ा आया था। प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 896 है, जो पिछले वर्ष 26 सितम्बर को सामने आया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डॉ. प्रणित कुमार फटाले ने चेतावनी दी है कि वायरस के उच्च संचरण से नए वेरिएंट का उदय हो सकता है। केवल टीके से ही इससे बचा जा सकता है। यूनिसेफ के स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. श्रीधर प्रह्लाद ने कहा है, अगर बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ या किसी अन्य असुविधा के लक्षण दिखता है तो लोगों को अपनी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा, लोगों को कोविड-19 की जांच से परहेज नहीं करना चाहिये।

कोरबा(City Hot News)। जिले में होली का त्यौहार मनाने के दूसरे दिन आई रिपोर्ट न सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि लापरवाह लोगों को डराने वाली भी है। जिले में मंगलवार को कुल 108 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें अकेले कोरबा ब्लॉक से ही 55, कटघोरा से 49 संक्रमित दर्ज हुए हैं। पाली ब्लॉक से 3 और करतला ब्लॉक से एक संक्रमित मिला है। कुसमुंडा एसईसीएल की आवासीय कॉलोनी, शांति नगर, आदर्श नगर दीपका क्षेत्र का प्रगति नगर, कोरबा से सीएसईबी, बाल्को की आवासीय कालोनियों में यह तेजी से फैल रहा है। कोरबा जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक भी संक्रमित हुए हैं। व्यवसायी और उनके परिजन भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।