छत्तीसगढ़ सहित उसके सीमावर्ती राज्यों में फैले लाल आतंक पर पुलिस के साथ-साथ कोरोना संक्रमण का भी शिकंजा कसता जा रहा है। तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय को गिरफ्तार किया है। तबीयत खराब होने के बाद वह छत्तीसगढ़ से इलाज के लिए तेलंगाना पहुंचा था। पुलिस उसका उपचार करा रही है।जानकारी के मुताबिक, वारंगल जिले के मुलुगू क्रास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने सोबराय को पकड़ा है। वह नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की कम्युनिकेशन टीम का मुखिया है। उसके ऊपर 8 लाख रुपए का इनाम था। पूछताछ में उसने खुद को पॉजिटिव बताया और इलाज के लिए आने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने उसका RT-PCR टेस्ट कराया है।