कोरबा। कोरबा जिले के करतला वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे वनकर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चूक रहे। 15 नवंबर की रात जोगीपाली गांव के मुड़धोवा पतरा क्षेत्र में 8-10 लकड़ी तस्करों ने तीन वनकर्मियों को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना में तीनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हाथियों की निगरानी के दौरान मिली अवैध कटाई की सूचना
पिछले पखवाड़े से करतला वन परिक्षेत्र में 38 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। इनके मूवमेंट पर नजर रखने के लिए रामपुर के वनपाल चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया की ड्यूटी तैनात की गई थी।
15 नवंबर की रात गश्त के दौरान उन्हें कक्ष क्रमांक ओए 1464 मुड़धोवा पतरा में अवैध कटाई की सूचना मिली।
ट्रैक्टर की तलाशी के दौरान बढ़ा विवाद
सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची तो जंगल से एक ट्रैक्टर बाहर आता दिखा। तलाशी लेने पर ट्रॉली में साल के तीन बड़े लट्ठे लदे मिले। ट्रैक्टर में जोगीपाली गांव के मनाराम पटेल, अंकुश पटेल सहित 8-10 अन्य लोग सवार थे।
जैसे ही वनकर्मियों ने ट्रैक्टर रोका, तस्करों ने विवाद शुरू कर दिया और मोबाइल छीनकर उन्हें बंधक बना लिया।
लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, कपड़े फाड़े
तस्करों ने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, कुल्हाड़ियों और मुक्कों से बेरहमी से हमला किया। एक वनकर्मी के कपड़े तक फाड़ दिए गए।
मारपीट में वनकर्मियों के पांव, गले और कंधे में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद तस्कर उन्हें जबरन गाड़ी में बिठाकर गांव ले गए और उनके मोबाइल भी लूट लिए।










