जंग के बीच भावुक पल:यूक्रेन के लोगों ने भूखे रूसी सैनिक को चाय-नाश्ता करवाया, जब फोन पर मां से बात करवाई तो रोने लगा

रूस और यूक्रेन के बीच जंग आठवें दिन भी जारी है। यूक्रेन से आ रही तस्वीरों में खून के आंसू और शहरों पर तबाही के जख्म साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं, जो हर किसी को भावुक कर सकते हैं।

 

तस्वीर में दिखाई दे रहा यह नजारा भी यूक्रेन का है, जहां एक रूसी सैनिक यूक्रेन के स्थानीय लोगों के सामने सरेंडर कर देता है। हालांकि इसके बावजूद यूक्रेन के लोग उसके साथ पूरी मानवता के साथ पेश आते हैं और उसके लिए चाय-नाश्ते का इंतजाम करते हैं।