प्रशासन के जनचौपाल में मंगलवार को सेंद्रीपाली के किसान राजनंदन कोर्राम व अशोक कुमार ने धान बेचने पंजीयन कराए रकबे की जानकारी पोर्टल में सही नहीं दिखाने की शिकायत की है। अपर कलेक्टर व प्रभारी एडीएम सुनील नायक ने एसडीएम पाली को दोनों किसान के पंजीकृत रकबों की हुई एंट्री की जांच कर प्रतिवेदन देने निर्देशित किया है।
पेंशन, आवास योजना का लाभ दिलाने समेत जमीन संबंधी प्रकरणों के निपटारे का भी आवेदन लेकर जनचौपाल में लोग पहुंचे। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर व प्रभारी एडीएम सुनील नायक ने जनचौपाल में पहुंचे फरियादियों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी गई। 81 लोगों ने अपनी समस्या बताई है। जनपद पंचायत कोरबा के कुदुरमाल व बरबसपुर के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग की ओर से सड़क विस्तार के लिए विभाग की जमीन पर लोगों की ओर से निर्मित भवन-बाड़ी को हटाने पर पुनर्वास के साथ मकान और पौधों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की है। अधिकारियों ने इस प्रकरण पर नियमानुसार जांच करने कोरबा एसडीएम को निर्देशित किया। जनचौपाल में बोड़ानाला के ग्रामीण भी मांग संबंधी गुहार लगाई












