जनादेश परब में जेपी नड्डा का कांग्रेस पर बड़ा हमला., झीरम घाटी हमले में कांग्रेसियों की भूमिका का आरोप, कांग्रेस ने मांगी माफी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जनादेश परब कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झीरम घाटी नक्सली हमले में कांग्रेस के कुछ लोगों ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को मरवाया था। नड्डा ने दावा किया कि घटना की जानकारी कांग्रेस के भीतर के लोगों को पहले से थी और नक्सलियों के साथ उनकी सांठगांठ रही।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है और मार्च 26 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इसे आपत्तिजनक बताया और नड्डा से सार्वजनिक माफी मांगने के साथ NIA से पूछताछ कराने की मांग की।

याद दिला दें कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था। इस हमले में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके पुत्र, कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।