
कोरबा-आने वाले 19 अगस्त को पूरा देश मुरली मानोहर श्रीकृष्ण के जन्म के उत्सव में डूबा रहेगा। जगह जगह विविध आयोजन किए जाएंगें। इसी कड़ी में गेवरा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए है। श्री राधा कृष्ण सेवा समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन यानी 18 अगस्त को भोपाल के सुप्रसिद्ध गायक सतेंन्द्र असांटी व प्रीति सुरीली के गु्रप के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी जाएगी। वहीं 19 को जन्माष्टमी स्पेशल इंडियन आइडल की प्रतिभागी वैशाली रैकवार भी प्रस्तुती देगी। आयोजन समिति ने लोगों से आग्रह किया हैं कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे और सफल बनाए।
