कबीरधाम में पोते ने जलाकर की दादा की हत्या कर दी - Dainik Bhaskarकबीरधाम जिले के सिंघनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बामी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने संपत्ति के विवाद में अपने ही दादा को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय झड़ीराम साहू के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, झड़ीराम अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी देर रात करीब 1:30 बजे उनके पोते ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। झड़ीराम आग की लपटों में घिरकर तड़पते हुए कमरे के भीतर भागे, जहां उनकी पत्नी ने किसी तरह पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुके थे।

घटना की सूचना पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।