जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा में सोमवार शाम करीब 6 बजे हुए आतंकी हमले में एक रेलवे सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। आतंकियों ने आरपीएफ की पोस्ट पर हमला कर अंधाधुंध गोलियां चलाई। घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सुरक्षाकर्मी इलाज के दौरान शहीद हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके को घेर लिया है।










