जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बादल फटने से 3 बच्चों समेत 4 की मौत, हादसे के बाद 1 युवक लापता

जम्मू-कश्मीर में बारामूला के कफरनार बहक इलाके में बादल फटने से 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद 1 व्यक्ति लापता है।

डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया है कि राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। यह इलाका शहर से बहुत दूर है और यहां मोबाइल कनेक्टिविटी भी कमजोर है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पर रविवार को आतंकियों ने हमला किया है। श्रीनगर के पुराने इलाके खानयार में हुए हमले में एक सब इंस्पेक्टर को गोली लगी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी का नाम अरशद अशरफ मीर बताया जा रहा है। पुलिस ने इलाके को हर तरफ से घेर लिया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अलकायदा सरगना अयलमान अल जवाहिरी की मौत की अफवाह
अमेरिका पर 9/11 हमले की बरसी पर शनिवार को अलकायदा सरगना अयलमान अल जवाहिरी का एक और वीडियो सामने आया। इससे पहले जवाहिरी की मौत की अफवाह फैली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहिरी ने वीडियो में यरूशलम से लेकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उसने सीरिया में अलकायदा से जुड़े हुर्रास अल दीन ग्रुप के रूसी सैन्‍य ठिकाने पर हमले का जिक्र भी वीडियो में किया।