कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के जन्मदिन पर पीसीसी सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में भव्य आयोजन किए गए। पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए सेवा और श्रद्धा का संदेश दिया गया।
मंदिर में दर्शन, वृद्धाश्रम में सेवा
जयसिंह अग्रवाल ने एसईसीएल स्थित कालीबाड़ी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए मां का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों और बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें भोग-प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान वृद्धजनों ने भी आशीर्वाद दिया।
बच्चों के संग बटी खुशियां
हिंगापुर स्थित दिव्य ज्योति मंदिर स्कूल में बच्चों के साथ केक काटकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस आयोजन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।
नेताओं की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर डीसीसी महामंत्री अशोक लोध, संयुक्त महामंत्री विजय यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश पंकज, सुनील निर्मलकर, अमित सिंह, कमलेश गर्ग, गोलूकी राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।