जहांगीरपुरी हिंसा को भाजपा नेताओं ने बताया ‘साजिश’, कपिल मिश्रा ने कहा- ये सब शाहीनबाग…

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri area) में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव स्थिति बन गई है। अब इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में छाए रहने वाले भाजपा (BJP ) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा “जहांगीर पूरी से जितने दंगाई पकड़े जा रहे है ये सब लोग दिल्ली दंगो और शाहीन बाग में शामिल थे मुख्य अपराधी अंसार, यहां से औरतों को सड़कें बंद करवाने के लिए लेकर सीलमपुर, जफराबाद, शाहीन बाग़ जाता था इसके कनेक्शन ताहिर हुसैन, खालिद सैफी, उमर खालिद सबसे रहे हैं।

वही जहांगीरपुरी कांड को लेकर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने बड़ा बयान दिया है। हंसराज हंस ने कहा कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व होते हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।

https://twitter.com/KapiltyagiIND/status/1515617224924762118?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1515617224924762118%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.haribhoomi.com%2Flocal%2Fdelhi-ncr%2Fbjp-leaders-called-jahangirpuri-violence-conspiracy-kapil-mishra-said-all-these-were-involved-in-delhi-riots-421856