जांजगीर में एसीबी-ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, कोयला और शराब घोटाले में दबिश

जांजगीर। रविवार को ईओडब्ल्यू और एसीबी ने मिलकर सक्रिय कार्रवाई की। एसीबी ने अकलतरा के अम्बेडकर चौक के पास कोयला व्यापारी जयचंद कोसले के निवास पर दबिश दी और घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। जयचंद कोसले का बेटा कोयले का कारोबार करता है।

वहीं, शराब घोटाले के सिलसिले में ईओडब्ल्यू ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में शराब कारोबारियों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। राजधानी रायपुर में शिव विहार कॉलोनी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव का घर भी जांच के दायरे में आया।