बिलासपुर में जादू-टोना के शक में पिता और भाइयों ने बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक के शरीर से भूत उतारने के लिए पिता और भाइयों समेत 4 आरोपियों ने उसे बांस की छड़ी से पीटा। इससे उसकी जान चली गई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव का है। पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बांस की छड़ी भी जब्त की गई है।
भूत-प्रेत उतारने पिता-भाइयों ने पीटा, देखिए तस्वीरें-



पार्टी में ज्यादा शराब पीने से बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को पंचायत चुनाव को लेकर गांव में सरपंच-पंच प्रत्याशियों ने चिकन पार्टी आयोजित की थी। मृतक सरोज खाण्डेकर (35 वर्ष) भी इस पार्टी में शामिल हुआ। सरोज ने सुबह से शराब पीना शुरू किया। ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी तबीयत खराब बिगड़ी।