जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या:पहले टंगिया और फावड़ा मारा, फिर लगा नहीं मरी तो रात को आरी से गला रेत दिया; गिरफ्तार

जशपुर में बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। महिला को जादू टोने के शक में उसके ही गांव के एक युवक ने बेरहमी से मारा है। आरोपी ने पहले तो महिला को टंगिया और फावाड़ा से मारा था। इसके बाद उसे लगा की महिला की मौत नहीं हुई है तो रात को भी उसके घर गया और आरी से महिला का गला रेत दिया, जबकि महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जकबा गांव का है।

बालाछापर निवासी सुरेन्द्र राम ने 12 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि उसकी मां सुनिया बाई (65) जकबा गांव में अपने मायके में अकेले रहती थी, जिसकी किसी ने हत्या कर दी है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।