
कोरबा। त्योहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस प्रशासन से दीपावली पर तक सुनालिया पुल पर वाहनों को ना रोकने की मांग की है। व्यापारियों के संगठन हीरानंद कॉन्प्लेक्स में बैठकर व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान ना फैलाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे । इस बैठक में अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, उपाध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल समेत समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए








