कोरबा। शिव सेना का कहना है कि हमारे द्वारा विगत् 1 वर्षों से लगातार सभी संयंत्रों के प्रमुखों को आवेदन व उसके पश्चात् रोजगार की मांग को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन कर स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं स्थानीय युवा उद्यमियों को प्राथमिकता प्रदान करने हेतु शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया था। किन्तु हमारे इस विरोध पर आज दिनांक तक किसी भी उद्योग के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हित में कोई भी उचित निर्णय नही लिया। अंततः हमें 1 साल की समय सीमा पूर्ण होने के पश्चात् निम्नांकित तरीके से बालको प्रबंधन, इंडियन ऑयल, सी.एस.पी.जी.सी.एल, लैंको में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है –
1.2 मार्च से पॉम्पलेट वितरण कर सभी पर प्रान्तीय मजदूर साथियों का वापस जाने हेतु विनम्र अपील। 2 बाहरी ठेका कंपनियों में स्थानीय युवा उद्यमियों को ठेके में प्राथमिकता प्रदान करनें विनम्र अपील। 3. जिले के बड़े उद्यमियों को ठेका में प्रथम प्राथमिकता प्रदान करने विनम्र अपील। 4. इसके पश्चात् 5 मार्च का संधर्ष दिवस का आयोजन बालको रामलीला मैदान में। 5. 6 मार्च से उद्योगों के सामने गेट में पर प्रांतीय ठेके कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारियों का प्रवेश न करने देने।
महोदय हमने हमेशा से निवेदन पूर्वक हमारी समस्याओं के समाधान हेतु सभी से अनुरोध किया किन्तु सभी ने हमारा शोषण किया। अतः इस पूरी कार्यवाही में यदि कोई लायन आर्डर की स्थिति निर्मित होती है, तो इसकी पूरी जवाबदारी स्थानीय उद्योग के प्रबंधन की होगी। महोदय हम सदैव आपके सहयोग के आभारी रहे हैं, अतः आपके स्थानीय हितों को सर्वोपरी रखने की छवि का ध्यान में रखते हुए हमें आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप हमें अपना मार्गदर्शन सहित सहयोग प्रदान करेंगे।












