कोरबा. जीजामाता मराठा महिला मंडल, कोरबा के तत्वावधान में “सावन उत्सव” का आयोजन रविवार को होटल टॉप एंड टाउन में पारंपरिक हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर कार्यक्रम में शामिल हुईं, जिससे आयोजन में मराठी संस्कृति की अनुपम छटा बिखरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना एवं आरती से हुआ। इसके पश्चात मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विद्या भोसले एवं महासचिव श्रीमती प्रीति शिंदे के नेतृत्व में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती करुणा आहेर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना जाधव एवं श्रीमती गीता वाकड़े , श्रीमती पूनम लगड़ का पारंपरिक गीतों एवं पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर “सावन क्वीन” चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका में श्रीमती करुणा आहेर, अर्चना जाधव एवं गीता वाकड़े , श्रीमती पूनम लगड़ ने सर्वसम्मति से श्रीमती शुभांगी घाटगे को सावन क्वीन घोषित किया।
कार्यक्रम में विविध पारंपरिक एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें भाग लेकर महिलाओं ने उल्लासपूर्वक सहभागिता निभाई।
कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजनी भोंसले की देखरेख में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न किया गया। अंत में भोज एवं सामूहिक संवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसकी घोषणा मंडल की जिला महामंत्री श्रीमती प्रीति शिंदे द्वारा की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से —भावना भोंसले, गीता निंबालकर, शोभना शिंदे, गीता आहेर, माया हाकरे, निर्मला निंबालकर, सुनीता निंबालकर, रोशनी निंबालकर, संगीता घाटगे, नम्रता शिंदे, नेहा निंबालकर, राधिका ठाकरे, बेबी मराठा, पूजा लगड़, खुशबू लगड़, गौरी लगड़, महिमा लगड़, सुशीला निंबालकर, पूर्वी गायकवाड़, पूर्वी शिंदे, ज्योति शिंदे, सीमा जाधव, संध्या भोंसले, पूजा मगर, वंदना राव, दुर्गा घाटगे, रानी भोंसले, प्रिया भोंसले, सोनाली भोंसले, पूजा महाणिक, करुणा घाटगे, निशा भोंसले, सुमन भोसले, हिमांता भोंसले सहित अन्य सदस्याएं शामिल थीं।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक जागरूकता एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण बना।