जुआरियों को पकड़ने तिरपाल लगा मेटाडोर से पहुंची पुलिस:बिलासपुर के खार में सजी थी महफिल; 24 गिरफ्तार, 2.55 लाख रुपए जब्त

बिलासपुर जिले के खार में जुआरियों की महफिल सजी थी। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तिरपाल ढंके मेटाडोर से पहुंची। इस दौरान पहले जुआ ठेकेदारों के चार पाइंटर को पकड़ा गया। फिर खार में घेराबंदी कर 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 लाख 55 हजार 710 रुपए के साथ ही 24 बाइक व कार जब्त किया गया है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है।

SP पारूल माथुर को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी व आसपास के गांव में जुआरियों का मजमा लगा रहता है। पुलिस के डर से जुआरी रोज ठिकाना बदल-बदल कर फड़ जमाते हैं। उन्होंने TI फैजूल शाह को पुलिस की टीम के साथ छापेमारी करने के निर्देश दिए। लिहाजा, पुलिस की टीम ने सोमवार की शाम दबिश देने की योजना बनाई। पुलिस को पता चला कि जुआ खिलाने वाले फड़दार आसपास के एरिया में पाइंटर लगाकर रखते हैं।

जुआरियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तरकीब निकाली। मेटाडोर में तिरपाल ढंक कर पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों को देखा। इस दौरान चार पाइंटर्स मिले। उन्हें पकड़ लिया। फिर जुआरियों के ठिकानों में ग्राम नगरौड़ी व हरदी की सीमा पर घेराबंदी की। पुलिस ने मौके पर 24 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। उनकी तलाश लेने पर 2 लाख 55 हजार 75० रुपए बरामद हुआ। पुलिस ने जुआरियों के 24 बाइक व सियाज कार को भी जब्त किया है।