132 के व्ही का सब स्टेशन बनाने का काम विगत 2019 चल रहा है जिसके लिए 26 टावर लगाए जाने की आवश्यकता है जिसमें से 25 टावर लगाए जा चुके थे शनिवार को जब 26 वां टावर लगाने का काम चल रहा था इस दौरान खरमोरा के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्युत मंडल द्वारा हमें अपनी जमीन का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है वही अंधाधुन पेड़ों की कटाई की जा रही है उसका भी मुआवजा हमें प्राप्त नहीं हुआ है जब तक मुआवजा की राशि प्राप्त नहीं होती है तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा इस संदर्भ में विद्युत विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर तामेश्वर सिंह ने बताया कि 132 केवी सब स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है जिसमें 3 ग्राम ढेलवाडीह नकटीखार और खरमोरा इन 3 गांव की कुछ भूमि टावर में आ रही है जिसका मुआवजा प्रकरण बनाकर कोरबा तहसीलदार के यहां जमा किया जा चुका है लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा आपसी विवाद की वजह से मुआवजा राशि नहीं ली गई है जिसकी वजह से वह काम को रुकवाने स्थल पर पहुंच गए हैं।