ट्रक से 50 लाख का अवैध शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़। बस्तर जिले में जगदलपुर नगरनार पुलिस ने आज अवैध तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वही मुखबिर की सूचना के आधार पर मालवाहक ट्रक से 50 लाख की अवैध शराब बरामद किया है. ड्राइवर को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पुलिस टीम द्वारा नाकेबंदी की गई. चेकिंग के दौरान संदेह होने पर ट्रक को रोककर चालक से कड़ी पूछताछ किया गया. वही मौके से 50 लाख की अनुमानित कीमत की शराब को जप्त किया गया।