कोरबा। जिले के व्यावसायिक हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन ने कड़ा एतराज जताया है। बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सुनील जैन ने बताया कि रात्रि गश्त के बावजूद ट्रांसपोर्ट नगर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं, जिससे वाहन मालिकों में भारी असंतोष है।
सुनील जैन ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में मधुबन के सामने उनकी छह गाड़ियां खड़ी रहती हैं। बीते कुछ समय में रात्रि के दौरान कभी बैटरी तो कभी टर्मिनल की चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने इसे पुलिस की लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
उन्होंने कुछ संदिग्ध लोगों पर भी शक जाहिर किया। जैन ने बताया कि सुबह 3 से 4 बजे के बीच कुछ महिलाएं बड़ी संख्या में चुंबक वाला लकड़ी का डंडा लेकर ‘लोहा बीनने’ के बहाने घूमती रहती हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ये महिलाएं भी चोर गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही होंगी।
सांसद प्रतिनिधि ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई तो किसी दिन बड़ी वारदात हो सकती है, जो कोरबा जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन जाएगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले में तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की है।