ट्रेन के इंजन में फंसा दुर्लभ गिद्ध, जवानों ने निकाला, आईयूसीएन की रेड लिस्ट में शामिल

रायपुर: रेलवे पुलिस फोर्स के जवानों ने सोमवार को मुंबई हावड़ा मेल के इंजन में फंसे इजिप्शियन प्रजाति के गिद्ध को रेस्क्यू कर वन विभाग के सुपुर्द किया है। बुरी तरह घायल गिद्ध के एक तरफ के पंख बुरी तरह चोटिल हैं। वन अफसर गिद्ध के पंख के घाव भरने में सात से आठ दिन का समय लगने की बात कह रहे हैं। गिद्ध के ठीक होने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सुबह लोको पायलट ने इंजन में फड़फड़ाने की आवाज सुनी। इसके बाद उन्होंने इंजन में देखा कि गंभीर रूप से घायल पक्षी इंजन में फंसकर तड़प और फड़फड़ा रहा है। इसके बाद रेलवे के इंजीनियर ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। आरपीएफ जवानों ने गिद्ध को किसी तरह कोई नुकसान न, हो इस बात को देखते हुए सावधानी पूर्वक इंजन से बाहर निकाला। गिद्ध को इंजन से बाहर निकालने के बाद आरपीएफ जवानों ने गिद्ध को पानी पिलाया।