ठाकरे सरकार पर संकट:ED ने राउत को कल पूछताछ के लिए बुलाया; नोटिस के बाद उद्धव का एक्शन- बागी मंत्रियों से विभाग छीने

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन जारी किया है। उन्हें पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 28 जून यानी मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इधर, ED के नोटिस के कुछ मिनट बाद ही उद्धव ने एकनाथ शिंदे समेत 9 मंत्रियों के विभाग छीन लिए। शिंदे का विभाग सुभाष देसाई को सौंपा गया है। नीचे दी गई टेबल में बागी मंत्रियों के पास मौजूद विभाग और उनका प्रभार किसे सौंपा गया है, इसे पढ़ सकते हैं…

नाम किस विभाग के मंत्री थे प्रभार किसे दिया गया
1 एकनाथ शिंदे अर्बन डेवलपमेंट और MSRTC सुभाष देसाई
2 गुलाबराव पाटिल अनिल परब
3 उदय सामंत आदित्य ठाकरे
4 संदीपन भुमरे आदित्य ठाकरे
5 दादा भुसे आदित्य ठाकरे

5 अप्रैल को इस मामले में ED ने राउत की संपत्ति अटैच की थी। ED ने इस मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा।