रायपुर, प्रदेश में सड़क हादसों की रफ़्तार में ज़बर्दस्त उछाल है। पुलिस विभाग के आँकड़ों से यह तथ्य सामने आया है कि बीते नौ महिनों में हर रोज़ 34 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें रोज़ाना चौदह लोगों की मौत हुई है जबकि 28 लोग घायल हुए हैं। सड़क हादसों की राजधानी के रुप में भी रायपुर सामने आया है।सड़क हादसे के मामलों में सर्वाधिक संख्या राजधानी की है।
