जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी की गई है। शराब को ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। ट्रक से 790 पेटियां में कुल 22,536 बोतलों में 7,015 लीटर शराब बरामद किया गया है। यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी, जिसे जशपुर पुलिस ने दुलदूला थाना क्षेत्र के लोरो घाट के पास पकड़ा है। इस मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है
जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से एक 12 चक्का अशोक लीलैंड ट्रक (क्रमांक PB 11CP2003) में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर झारखंड और बिहार की ओर भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रक को ट्रैक करना शुरू किया।
लोरो घाट के पास, सरदार ढाबा के नजदीक पुलिस ने घेराबंदी की और ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 100 से अधिक सीमेंट की बोरियां पाई गईं, जिसके नीचे ढेर सारी पेटियां रखी हुई थी। पुलिस ने जब पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें शराब की बोतलें थी। बोरियों को हटाने पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
जब्त किए गए शराब की 790 पेटियां हैं। इन सभी पेटियों में कुल 22,536 बोतलें थीं, जिनकी कुल मात्रा 7,015 लीटर थी। जब्त की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक भी जब्त कर लिया है।
