डेम में डूबा रेलवे का जूनियर इंजीनियर

बिलासपुर। जिले के कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डेम में पिकनिक मनाने गए रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो बिलासपुर रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर (JE) पद पर पदस्थ था और अंबिकापुर का रहने वाला था  मिली जानकारी के अनुसार, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ रविवार को कोटा के कोरी डेम पिकनिक मनाने पहुंचा था। इसी दौरान नहाते समय वह गहरे पानी में चले गया और डूब गया। उसके साथी तत्काल पुलिस को सूचना देने पहुंचे