रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आईजी-एसपी कांफ्रेंस में कानून व्यवस्था और नशे को लेकर बेहद सख्त नजर आये। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक में सभी एसपी को निर्देशित किया है कि ढ़ाई साल से थानों में जमे अधिकारी-कर्मचारी को तत्काल हटायें। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि लंबे समय से थानों में जमे पुलिसकर्मियों की वजह से अपराधों पर बेहतर ढंग से अंकुश नहीं लग पाता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज आईजी-एसपी कांफ्रेस के दौरान नशे के कारोबार और लॉ एंड आर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षकों को कड़ी नसीहत दी। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षकों को दो टूक कहा है कि दूसरे राज्यों से नशे की एक पत्ती भी छत्तीसगढ़ नहीं आनी चाहिये। वहीं चिटफंड प्रभावितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ इस मामले में आरोपी डाक्टरेक्टरों की भी तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं।
