कोरबा। बालको थाना क्षेत्र के तराईडांड गांव में 11 नवंबर की रात शत्रुघ्न दास के घर हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इस बड़ी कार्रवाई का खुलासा किया गया।
अब तक 22 आरोपी गिरफ्त में
इस हाई-प्रोफाइल डकैती मामले में पुलिस पहले ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। उनकी निशानदेही पर नकदी रकम, हथियार और घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किए गए थे।
घटना के बाद कुछ आरोपी फरार चल रहे थे। उनकी तलाश में पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
नए गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
-
अक्षय कुमार पावले
-
विनोद कुमार सलाम
-
लक्ष्मी नारायण गोंड
कड़ी धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने सभी आरोपियों पर निम्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है—
-
धारा 310(2), 310(4), 61 बीएनएस
-
धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है और न्यायिक प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।










