मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. मूसलाधार बारिश की वजह से जिला जेल की जर्जर दीवार भरभराकर ढह गई. इससे बैरक नंबर 6 में बंद 22 कैदी घायल हो गए हैं, जबकि उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों गंभीर कैदियों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त बैरक नंबर 6 में कुल 64 कैदी थे लेकिन 22 कैदी मलबे की चपेट में आ गए. यह वाकया कोतवाली थाना क्षेत्र का है. हादसे की खबर जानकर पुलिस प्रशासन आनन-फानन में जेल परिसर में पहुंचा है. जिले के कलेक्टर समेत सभी वरिष्ठ अफसर भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे.
 
			





