तेज रफ्तार कार ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, तीन महीने का मासूम भी हादसे का शिकार

सरगुजा,जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग एनएच 43 पर बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन महीने का एक मासूम बच्चा भी शामिल है।

घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर के पास की है, जहां ग्राम दमगड़ा निवासी दंपत्ति अपने बीमार शिशु को इलाज के लिए बाइक से अंबिकापुर ले जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार (क्रमांक CG 15 EC 0892) ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से जा टकराई, जिससे चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार से हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन इसके बावजूद गति नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।