नवा रायपुर, 23 जुलाई 2025।छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र निखिल कश्यप (22) की बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा नवा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निखिल तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल से सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह बाइक से नीचे गिर पड़ा और सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सत्य साईं अस्पताल की मर्च्युरी में भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि की जा रही है।