मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को अंबेडकर अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। मगर अब इस मामले में नया विवाद शुरू हो गया है। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता एक तस्वीर साझा कर रहे हैं। इसमें नर्स इंजेक्शन पकड़कर खड़ी है। सीएम भूपेश बघेल मुस्कुरा रहे हैं मगर हाथ पर जो इंजेक्शन टिका है, उसकी निडिल खुली ही नहीं है। सुई वाले हिस्से पर प्लास्टिक का कवर लगा हुआ है।

इस तस्वीर को साझा करते हुए भाजपा के नेता और पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने ट्विटर पर लिखा- आप ला बताना चाहत रेहेंव,आपके ध्यान फोटू खिंचाए में रिहिस तेन टाइम ये नर्स बहिनी हा आप ला “ठगेश वैक्सीन” लगा दिस, निडिल मा प्लास्टिक के कैप लगा के! काली फेर लगवा लुहु अउ प्रयास करहु आज असन फेर “वैक्सीन बर्बाद” झन हो, (आपको बताना चाहता हूं भूपेश जी कि आपका ध्यान नहीं था आपको प्लास्टिक कवर लगी हुई वैक्सीन लगा दी गई, कल फिर से इंजेक्शन लगवा लीजिए और प्रयास रहे कि वैक्सीन बर्बाद न हो)

प्लास्टिक कवर वाली तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी। भाजपा के समर्थक एक जैसे कैप्शन के साथ तस्वीर को वायरल करने लगे जिसमें लिखा था कि निडिल का कवर खोले बिना ही वैक्सीन लगवाने वाला जादू भूपेश बघेल कर सकते हैं। अब कांग्रेस पार्टी इसे फेक बता रही है। पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक वीडियो साझा किया है। इसमें सुई बिना कवर के CM बघेल की बांह में अंदर धंसती दिख रही है।