थाने के सामने प्रेमी जोड़े की पिटाई, पुलिस भी देखती रही तमाशा

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस स्टेशन के सामने उस वक्त खलबली मच गई जब एक युवक और युवती से कुछ लोग बीच सड़क पर मारपीट करने लगे। दरअसल बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रेमी और प्रेमिका कोर्ट मैरिज करने कोर्ट चले गये थे इसकी भनक किसी तरह उनके परिजनों को लग गई। दोनों के परिवार इस शादी के खिलाफ थेए उन्होंने वहीं दोनों से मारपीट शुरू कर दी। उन्हें सड़क पर पीटते हुए थाने लेकर पहुंचे सड़क पर तमाशा होता देख लोगों की भीड़ लग गई। मामला कल दोपहर के सूरजपुर का हैए जहां बड़कापारा का रहने वाले प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाकर घर वालों को बिना बताए शादी करने कोर्ट पहुँच गए थे। फिर क्या था दोनों के के परिजनों को इस बात की भनक लग गई और वे लोग कोर्ट पहुँच गए। परिजनों ने यहां पहुंचकर दोनों को अलग करने की कोशिश कीए जो नाकाम रही। प्रेमी जोड़ा एक.दूसरे से लिपट गया तो परिजनों ने उन्हें वहीं बीच सड़क पर ही परिजन पीटना शुरू कर दिया और पीटते.पीटते थाने के सामने पहुंच गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थित्तियों को काबू करने की कवायद में जुट गई। इसके बाद काफी जद्दोजहद के बाद दोनों को अलग करके थाना ले जाने में सफल हुए। बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा बालिग है और शादी करने के लिए ही कोर्ट गये थे।