
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की जिस घाटी में नक्सलियों ने सबसे ज्यादा वाहनों को आग के हवाले किया है। उसी नेरली घाट में रविवार को CRPF ने 5 किमी की मैराथन दौड़ लगाई। CRPF की इस मैराथन दौड़ में CISF, RPF, वन विभाग, पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी समेत भारी संख्या में नक्सलगढ़ के युवा भी शामिल हुए। बचेली के प्रवेश द्वार से शुरू हुई मैराथन दौड़ नेरली में स्थित CRPF 230 BN के कैंप में खत्म हुई। नक्सल घाटी के नाम से चर्चित यह इलाका देश भक्ति गीतों से गूंज उठा।
दरअसल, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर CRPF ने ‘RUN FOR UNITY’ का आयोजन किया था। इस आयोजन में 500 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ और सुरक्षित बस्तर स्थापित करने का है। मैराथन दौड़ा के बाद CRPF 230 BN के कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल ने सभी को एकता की शपथ भी दिलाई।










