दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चक्रधरपुर रेल खंड के अंतर्गत राउलकेला झारसुगुड़ा सेक्शन में क्रासिंग की ऊंचाई बढ़ाने का काम 9 जून 5.30 तक किया जाएगा। इसके मद्देनजर यात्री गाड़ियों के परिचालन के समय में बदलाव किया गया है । इस दौरान 8 जून को गाड़ी क्रमांक 08478 योगनगरी ऋषिकेश पूरी स्पेशल 5 घंटे 30।मिनट देरी से रवाना होगी। इसके साथ ही दुर्ग से राजेंद्र नगर तक जाने वाली गाड़ी 03287 भी 5 घंटे 25 मिनट देर से चलेगी।

