दर्दनाक हादसा : बस और बाइक की टक्कर में 2 की मौके पर ही मौत, 1 घायल… एक अन्य घटना में 19 लोग हुए दुर्घटना का शिकार

महासमुंद दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा महासमुंद के तुमगांव की बतायी जा रही है। हादसे के वक्त एक ही बाइक पर तीनों युवक सवार थे। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक तुमगांव के ही रहने वाले थे और परिवारिक काम से बाहर जा रहे थे, इसी दौरान तुमगांव तिराहा के करीब एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।