**दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आज समापन हुआ और प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया* 

छत्तीसगढ़ / कोरबाः-दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के द्वारा ऋण संचिका के हितग्राहियों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी कोऑर्डिनेशन कार्यालय एसईसीएल अस्पताल के बाजू मुड़ापार में उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के दूसरे जिले से भी हितग्राही सम्मिलित हुए जिसमे सबसे पहले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर व बिरसा मुंडा जी के तैलीय चित्र में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया था। उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से किरण लुगून भारतीय स्टेट बैंक एलडीएम सर, विजय कुमार एस एल सी सी स्टेट बैंक ,श्री नील कुसुम टोप्पो सर (प्रबंधक जिला व्यपार उद्योग केंद्र कोरबा),
सु श्री नेहा कँवर (जिला व्यापार उद्योग केंद्र कोरबा) श्री मुकेश कुमार सर जी (प्रशिक्षण अधिकारी ), श्री अतुल प्रिय दर्शी (प्रशिक्षक अधिकारी पटना ), श्रीमती उर्मिला प्रिया पाटले महासचिव प्रशिक्षण छत्तीसगढ़, श्री परमेश्वर कुसरो जी (जनरल सेक्रेटरी क्लस्टर ऑफ (छ. ग.)
, श्री घनराम कोशले जी (महासचिव MSME डी. आई. ए.), ,श्री गोवरधनसिंह कँवर (आदिवासी विकास संयोजक मोर्चा कोरबा), श्री सरोज कुमार महिलांगे (बलौदाबाजार डी. आई. ए.),श्री बलराम मरावी जी (बिलासपुर डी. आई. ए. अजय कुमार राजेश्वरी दिवाकर नवीना कुमारी नूतन जगत अनिल जगत की उपस्थिति में सममापन हुआ जिसमें सबसे पहले श्री मति नेहा कँवर जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी अनुसूचित जन जाती व अनुसूचित जाति के सभी संवर्ग के लोगो के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाये चल रही हैं जिसमे हम सभी अनभिज्ञ है उस सभी को हम तक कैसे पहुंच सके उसके पश्चात फिर लोन सम्बंधित सभी जानकारी श्री मुकेश सर जी व श्री अतुल सर जी के द्वारा विभिन्न विषय पर जानकारीया दी गई यह कार्यक्रम दलित इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जितेंद्र पासवान सर जी के निर्देशन पर व छत्तीसगढ़ की डी. आई. ए. छत्तीसगढ़ के श्री मति उप्रिया कवंर जी बैंकिंग इन फाइनेंस के निर्देशन पर समापन हुआ इस बीच में गोवर्धन सिंह कंवर आदिवासी विकास मोर्चा के संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया